scorecardresearch
 

मन्नत रैम्प मामले में शाहरुख खान को BMC का नोटिस

बीएमसी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर बने रैम्प की वजह से भेजा गया है. नोटिस में शाहरुख से कहा गया है कि वे सात दिन के भीतर इस रैम्प को तोड़ गिराए. बीएमसी ने नोटिस में कहा है कि अगर SRK ने इसे नहीं तोड़ा तो उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बीएमसी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर बने रैम्प की वजह से भेजा गया है. नोटिस में शाहरुख से कहा गया है कि वे सात दिन के भीतर इस रैम्प को तोड़ गिराए. बीएमसी ने नोटिस में कहा है कि अगर SRK ने इसे नहीं तोड़ा तो उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बांद्रा वाले बंगले मन्नत के पास बने रैम्प को गिराने की मांग की थी. पूनम का कहना था कि इलाके के निवासी काफी समय से रैम्प की वजह से होने वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं.

इस बारे में पूनम महाजन ने कहा, ‘लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर मैंने बृहंमुम्बई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कंते को अवैध रैम्प गिराने के बारे में चिट्ठी लिखी.' पूनम ने कहा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से देखने और प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है.

29 जनवरी को लिखी चिट्ठी में शि‍कायत की गई थी कि एक बंगले के मालिक की ओर से बनाए गए अवैध रैम्प की वजह से सार्वजनिक सड़क से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. पूनम महाजन ने इसमें लिखा है, ‘रैम्प का उपयोग बंगले के मालिक द्वारा अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए की जा रही है. नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैं सीमेंट के रोड पर अवैध रैंप को गिराने का आग्रह करती हूं.'

Advertisement
Advertisement