गुरूवार को आ रहे नतीजों में बीएमसी चुनाव में अकेले दम दिखाने के बाद शिवसेना का उत्साह देखते ही बन रहा है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने आज तक के साथ खास बातचीत में साफ कहा कि मुंबई का मेयर शिवसेना का होगा और उन्हें बीजेपी की जरूरत नहीं है.
बीजेपी के अलावा और भी विकल्प: शिवसेना
दो दशकों में पहली बार बीजेपी से अलग बीएमसी चुनाव में उतरी शिवसेना 100 सीटें जीतने के करीब है. बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होगी. इस बारे में संजय राउत ने कहा कि उन्हें बीजेपी की जरूरत नहीं है और बाकी कई विकल्प हैं उनके साथ. संजय राउत ने कहा कि हम पारदर्शी शासन चला कर दिखाएंगे कि कैसे लोगों के हित में काम किया जा सकता है.
बीजेपी बोली हम भी आतुर नहीं
शिवसेना के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि हम केंद्र में और राज्य में साथ सरकार चला रहे हैं लेकिन बीएमसी में शिवसेना को समर्थन देने के लिए हम भी आतुर नहीं हैं.
कांग्रेस में घमासान
इस बीच, मुंबई की हार को लेकर कांग्रेस में भी घमासान शुरू हो गया है. नारायण राणे ने मुंबई कांग्रेस के चीफ संजय निरुपम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हार के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है.