शुक्रवार से बीएमसी कैंपा कोला सोसायटी पर हथोड़ा चलाने जा रहा है क्योंकि अवैध बिल्डिंगों को छोड़ने की मियाद खत्म हो चुकी है. बीएमसी की टीम कैंपा कोला सोसायटी पहुंच गई है. दरअसल, बीएमसी ने सोसायटी में रह रहे एक शख्स की मौत के चलते 17 से 20 जून तक इस कार्रवाई को टाल दिया था.
पुलिस ने इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज और विरोध प्रदर्शन रोकने के नजरिये से बिल्डिंग के आस पास बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही कैंपाकोला सोसायटी की तरफ जाने वाली सड़कें भी ब्लॉक कर दी हैं. कार्रवाई के दौरान हंगामा होने के डर से सोसायटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोसायटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे आरपीआई कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दूसरी तरफ, कैंपा कोला में रह रहे लोगों को अब भी उम्मीद है कि उनकी सोसायटी बच जाएगी. कैंपस में कुछ लोग इसकी खातिर हवन भी कर रहे हैं.
बीएमसी आज सोसायटी के अवैध बिल्डिंग में बिजली और पानी का कनेक्शन काट देगी.