scorecardresearch
 

मुंबई के 47 पार्किंग स्थलों को अपने नियंत्रण में रखेगी बीएमसी

बीएमसी ने बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह आगामी एक जनवरी से शहर के 47 पार्किंग स्थलों का नियंत्रण निजी हाथों में देने की बजाय अपने पास रखेगी.

Advertisement
X

बीएमसी ने बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया है कि वह आगामी एक जनवरी से शहर के 47 पार्किंग स्थलों का नियंत्रण निजी हाथों में देने की बजाय अपने पास रखेगी.

Advertisement

उच्च न्यायालय को बीएमसी के वकील ने हाल ही में इसकी सूचना निजी कंपनी ‘एएस एए आक्सनर्स एंड कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड’ की याचिका पर दी. याचिका में बीएमसी के उस फैसले को चुनौती दी गई थी कि इस कंपनी को दिए गए 7 पार्किंग स्थलों का नियंत्रण 31 दिसंबर के बाद से वापस लिया जा रहा है. ये सात पार्किंग स्थल भी उन 47 स्थलों में शामिल हैं जिनका नियंत्रण बीएमसी ने अपने पास रखने का निर्णय लिया है.

बीएमसी के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता अनुबंध की तय तारीख तक अपना नियंत्रण रख सकते हैं और 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से उन्हें सभी 47 पार्किंग स्थलों को खाली करना होगा.

Advertisement
Advertisement