दिल्ली में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने फिर एक जान ले ली है. अक्षरधाम मंदिर के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक व्यक्ति को कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई.
सुबह की सैर पर निकले एक बुजुर्ग को पूर्वी दिल्ली में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी. बुजुर्ग के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाने के कारण उनकी मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग दुर्घटना स्थल पर जमा हो गये और यातायात अवरूद्ध कर दिया जिसके कारण व्यस्त विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओम दत्त चौहान (62) साढ़े छह के करीब अक्षरधाम चौक के पास टहल रहे थे. उसी समय एक बीएमडब्लू कार ने एक मोटरसाइकिल से आगे निकलने के चक्कर में उन्हें टक्कर मार दी. चौहान पांडव नगर के रहने वाले थे. धक्के के कारण कार पलट गयी. कार को रमण सिंघला (27) चला रहे थे.
कार में रमण के अलावा दो और व्यक्ति सवार थे. रमण कड़कड़डूमा के व्यापारी बाबूराम सिंघला के पुत्र हैं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंघला के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
मृत बुजुर्ग के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगया है कि चौहान को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिससे अधिक रक्तस्राव होने से उनकी मृत्यु हो गयी. मृतक के भतीजा संदीप चौहान ने आरोप लगया है कि उनके चाचा को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. उन्होंने आरोप लगाया ‘पुलिस बीएमडब्लू में सवार लोगों को थाने ले गयी उसके बाद मेरे चाचा को अस्पताल पहुंचाया. अगर उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती तो मेरे चाचा की जान बच सकती थी.’
प्रत्यक्षदर्शी राजेश का भी यही कहना है कि जब दुर्घटना हुई उस वक्त चौहान जीवित थे लेकिन पुलिस ने आधा घंटा बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. राजेश ने बताया ‘अगर पुलिस ने सही समय पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया होता तो उनकी जान बच सकती थी.’ कुद्ध स्थानीय लोगों ने बीएमडब्लू को नुकसान पहुंचाया, सड़क जाम कर दिया और नारे लगाए. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आई बी रानी ने घटना स्थल का दौरा किया और लोगों को शांत करने की कोशिश की.
दफ़्तर का टाइम होने की वजह से इस जाम का असर आसपास के इलाकों पर भी पड़ रहा है. जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसका नंबर है- डीएल 13 सी, 2010. हादसे में मारे गए शख्स के रिश्तेदारों से पुलिस की झड़प भी हुई.