आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में मंगलवार को गोदावरी नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलट गई. सभी लोग पानी में गिर गए. मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव कार्य दल ने लोगों को पानी से निकालना शुरू किया. जानकारी के मुताबिक 17 लोगों को बचाकर नदी से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, 23 लोग अभी भी लापता हैं.
हालांकि, घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं लग पाया है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जिले के अधिकारियों से फोन पर बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवा के चलते यह दुर्घटना हुई होगी. नाव कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( एनडीआरएफ ) के कर्मियों को लापता लोगों का पता लगाने के काम में लगाया गया है. दुर्घटना के वक्त नौका में सवार यात्रियों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है , जबकि खबरों के मुताबिक कम से कम 10 लोग तैर कर सुरक्षित किनारे तक तक पहुंच गए.A boat carrying around 40 people capsized in Godavari River. 17 people have been rescued while 23 people are still missing. Rescue operations underway #AndhraPradesh
— ANI (@ANI) May 15, 2018
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना पर प्रकट किया शोकAnguished by the capsizing of a boat in Andhra Pradesh’s East Godavari district. Condolences to the bereaved families. I pray for the safety of those missing.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में नौका दुर्घटना में जान की क्षति पर शोक प्रकट किया और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नौका डूबने की घटना से दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं.' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में नौका पलटने की घटना पर दुख जताया.