एक प्रख्यात अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल का 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से टिकट का दावा बचा नहीं रह गया है."/> एक प्रख्यात अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल का 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से टिकट का दावा बचा नहीं रह गया है."/> एक प्रख्यात अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल का 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से टिकट का दावा बचा नहीं रह गया है."/>
 

बॉबी जिंदल का राष्‍ट्रपति पद का दावा अब नहीं

एक प्रख्यात अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल का 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से टिकट का दावा बचा नहीं रह गया है.

Advertisement
X

एक प्रख्यात अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि लुइसियाना प्रांत के भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल का 2012 के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से टिकट का दावा बचा नहीं रह गया है.

अमेरिकन विश्वविद्यालय में राजनीतिक इतिहास के विश्लेषक एलन लिचमैन ने विदेशी पत्रकारों से कहा , ‘‘बीते वर्ष बहुत ही खराब जवाब से बॉबी जिंदल ने वास्तव में आत्मघाती कदम उठाया था. ’’ लिचमैन बीते वर्ष अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किये गये संबोधन की जवाबी चर्चा में जिंदल के वक्तव्यों की ओर संकेत कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘वह (जिंदल) इसके पांच शीर्ष दावेदारों में से फिसलकर नीचे के 15 से 20 दावेदारों की फेहरिस्त में आ गये हैं. ’’ लिचमैन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि जिंदल संभावित उम्मीदवारों के लिए रिपब्लिकनों की फेहरिस्त में अब रह गये हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement