scorecardresearch
 

बॉबी जिंदल की राष्ट्रपति पद की दावेदारी से जुड़े पारिवारिक वीडियो का मजाक उड़ाया गया

लुसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दावेदारी का प्रचार अभियान अजीबो गरीब स्थिति से शुरू हुआ. जिंदल की टीम ने एक छिपे कैमरे की मदद से एक वीडियो बनाया, इसमें जिंदल और उनकी पत्नी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बारे में अपने बच्चों को बता रहे हैं.

Advertisement
X
Boby Jindal
Boby Jindal

लुसियाना के गर्वनर बॉबी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दावेदारी का प्रचार अभियान अजीबो गरीब स्थिति से शुरू हुआ. जिंदल की टीम ने एक छिपे कैमरे की मदद से एक वीडियो बनाया, इसमें जिंदल और उनकी पत्नी जिंदल के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बारे में अपने बच्चों को बता रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया और आलोचना की गई.

पारिवारिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जिंदल और उनकी पत्नी सुप्रिया, जिंदल की दावेदारी की सार्वजनिक घोषणा करने से पहले अपने बच्चों को इसकी जानकारी देना चाहते थे. इसमें तब नया मोड़ आ गया, जब जिंदल ने एक पेड़ में छिपाए गए कैमरे की मदद से पारिवारिक बातचीत रिकॉर्ड कर ली.

जिंदल की प्रवक्ता शैनन डिरमन ने बाद में पुष्टि करते हुए कहा कि जिंदल के बच्चों को तब कैमरे के बारे में पता नहीं था.

जिंदल के प्रचार टीम द्वारा जारी किए गए दो मिनट के वीडियो में बच्चे किसी भी तरह की भावना या हैरानी नहीं दिखा रहे.

सोशल मीडिया पर वीडियो का मजाक उड़ाया गया.

एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरा मतलब है.. किसी के बच्चों का छिपे हुए कैमरे की मदद से लिया गया फुटेज राष्ट्रपति पद की दावेदारी घोषित करने का एक तरीका है. यह एक तरीका है.'

Advertisement

दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'पेड़ में छिपाए गए कैमरे से लेकर उनके बच्चों तक पूरा वीडियो बहुत ही अजीब है.' एक और व्यक्ति ने एक प्रसिद्ध हॉरर फिल्म सीरिज की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया, 'वाह नई 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' फिल्म का यह एक उबाऊ ट्रेलर है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement