बोधगया के महाबोधि मंदिर में सीरियल धमाकों की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कड़ी निंदा करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने धमाकों को मूखर्तापूर्ण हिंसक वारदात बताया, तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ऐसे हमले बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी.
धमाकों पर गहरा दुख जताते हुए राष्ट्रपति ने कहा, 'यह मूखर्तापूर्ण हिंसक कृत्य है जिसमें निर्दोष तीर्थयात्रियों और बौद्ध भिक्षुओं को निशाना बनाया गया. वे मंदिर में पूजा अर्चना के लिए ऐसी जगह पर जमा हुए थे जो शांति के प्रतीक गौतम बुद्ध को समर्पित है.'
उन्होंने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने में सहयोग करने को कहा ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.
वहीं, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'हमारी मिश्रित संस्कृति और परंपरा हमें सभी धर्मो का सम्मान करने की शिक्षा देते हैं और धार्मिक स्थलों पर ऐसे हमलों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
बोधगया में आज सुबह महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर नौ सीरियल धमाकों में दो लोग घायल हो गए. यहां श्रीलंका, चीन, जापान और दक्षिण-पूर्व एशिया के बौद्ध श्रद्धालु आते रहते हैं. यहां 52 देशों के बौद्ध मठ हैं.