scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री मोदी के लिए आएगा नया VVIP विमान!

देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के वीवीआईपी उड़ानों का हमसफर जम्बो जेट जल्द ही गुजरे जमाने की बात हो सकता है. खबरों के मुताबिक, भारत बोइंग 777-300 एक्सटेंडेड रेंज (ईआर) को वीवीआईपी हवाई बेड़े में शामिल करने की योजना बना रहा है. विदेश दौरों के दौरान अब तक वीवीआईपी एयरक्रॉफ्ट के तौर पर जम्बो जेट का इस्तेमाल किया जाता है.

Advertisement
X
एयर इंडिया बी-777-300 ईआर  विमान
एयर इंडिया बी-777-300 ईआर विमान

देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के वीवीआईपी उड़ानों का हमसफर जम्बो जेट जल्द ही गुजरे जमाने की बात हो सकता है. खबरों के मुताबिक, भारत बोइंग 777-300 एक्सटेंडेड रेंज (ईआर) को वीवीआईपी हवाई बेड़े में शामिल करने की योजना बना रहा है. विदेश दौरों के दौरान अब तक वीवीआईपी एयरक्रॉफ्ट के तौर पर जम्बो जेट का इस्तेमाल किया जाता है. एयर इंडिया के बेड़े में बी747 जैसे पांच विमान मौजूद हैं, जो 25 साल से भी अधि‍क पुराने हैं.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, 'बी-777-300 ईआर को नए वीवीआईपी एयरक्राफ्ट के तौर पर शामिल किया जा सकता है. एयर इंडिया लंबे समय से ऐसे विमानों का इस्तेमाल कर रहा है. लिहाजा, उसके पास इस ओर तकनीकी जानकारी और मेंटेनेंस की पूरी जानकारी है. कंपनी के पास ऐसे विमान के लिए भारत से सबसे बेहतर पायलट भी हैं.'

गौरतलब है कि अभी लंबी दूरी की विमान यात्राओं के लिए एयर इंडिया बी-777-300 ईआर विमान का इस्तेमाल करता है. उत्तरी अमेरिका के लिए नॉन स्टॉप उड़ान के तौर पर इसी विमान मॉडल का परिचालन किया जाता है. बोइंग के इस मॉडल में दो जेट इंजन लगे हैं. इंजन फेल होने की स्थि‍ति में भी इसे सुरक्षि‍त नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement