scorecardresearch
 

जांच में सहायता के लिए टीम भेजेगी बोइंग कंपनी

अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग मंगलोर में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में सहायता के लिए एक टीम भारत भेज रही है. इस हादसे में में 158 लोग मारे गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग मंगलोर में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में सहायता के लिए एक टीम भारत भेज रही है. इस हादसे में में 158 लोग मारे गए हैं.

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है, बोइंग भारतीय प्रशासन के निमंत्रण पर जांच में तकनीकी सहायता के लिए एक दल भेज रहा है.’ बयान में कहा गया कि बोइंग हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के इस विमान को बोइंग ने ही तैयार किया था.

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष दिनेश केशकर ने मुम्बई में प्रेस ट्रस्ट से कहा, सरकार हमसे जो कहेगी हम वो करेंगे.’ उधर, सिंगापुर में विदेश मंत्रालय ने एक हॉटलाइन की शुरू की है और वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.

Advertisement

हालांकि इस हादसे में अबतक सिंगापुर के किसी व्यक्ति के मारे जाने की रिपोर्ट नहीं है. इस हॉटलाइन के जरिए सिंगापुर के लोग विमान में सवार रहे अपने निकटवर्ती रिश्तेदारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement