scorecardresearch
 

मुलायम ने किया खुलासा, उन्होंने क्यों गायब कर दी थीं बोफोर्स की फाइलें

लखनऊ में राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'जब मैं खुद सीमावर्ती इलाके में गया और मैंने देखा कि बोफोर्स ठीक से काम कर रही हैं. मेरे मन में पहला विचार आया कि राजीव ने बढ़ि‍या काम किया है. यही कारण है कि मैंने फाइल गायब कर दी.'

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बोफोर्स तोपों को लेकर नया बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूनाइटेड फ्रंट की सरकार में जब वह रक्षा मंत्री थे तो जानबूझकर बोफोर्स की फाइल गायब कर दी थी और इसको आगे बढ़ाने में देरी की थी.

लखनऊ में राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'जब मैं खुद सीमावर्ती इलाके में गया और मैंने देखा कि बोफोर्स ठीक से काम कर रही हैं. मेरे मन में पहला विचार आया कि राजीव जी ने बढ़ि‍या काम किया है. यही कारण है कि मैंने फाइल गायब कर दी.'

'मैंने सोचा पहले पता तो कर लूं'
सपा मुखि‍या ने आगे कहा, 'तब मैंने फैसला किया कि बोफोर्स फाइल के मामले में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और पहले यह पता लगाना चाहिए कोई मुकदमेबाजी में तो नहीं उलझ रहा है.'

Advertisement

'कभी किसी IAS से पूछि‍ए पता चल जाएगा'
यादव ने कहा कि लोग यह कहते हैं कि बोफोर्स राजीव गांधी की गलती थी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने देखा कि यह ठीक से काम कर रही थीं और राजीव ने अच्छा काम किया. मुलायम सिंह ने कहा, 'सब लोग नहीं समझ सकते कि कोई राजनेता किन परिस्थितियों में काम करता है. लोग मंत्रियों को प्रतिकूल परिस्थितियों में याद करते हैं और इस पर उन्हें प्रतिक्रिया भी मिलती है, लेकिन कभी किसी आईएएस ऑफिसर से कुछ पूछकर देखिए तब पता चलेगा.'

Advertisement
Advertisement