गोवा में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य में हजारों फर्जी राशनकार्ड्स को रद्द कर दिया जाएगा. नागरिक आपूर्ति मंत्री दयानंद मांदरेकर ने विधानसभा में बताया कि राशन कार्ड्स के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और इस वर्ष 15 सितंबर तक बारदेज तालुका पहला ऐसा तालुका होगा जिसके दस्तावेज डिजीटल रूप में उपलब्ध होंगे.
उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बताया, हमें राज्य में हजारों फर्जी राशन कार्ड होने की जानकारी है. एक बार डिजिटलीकरण की प्रक्रिया पूरी होने पर हमें असली राशन कार्ड्स का पता चलेगा और बाकी अन्य स्वत: ही रद्द हो जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 70 हजार कुल राशन कार्ड धारकों में से केवल 44 हजार लोग बारदेज तालुका में डिजिटलीकरण के लिए आए. इससे राज्य में बोगस राशन कार्ड्स की संख्या का संकेत मिलता है. मांदरेकर ने कहा, हम पहले ही हजारों फर्जी राशन कार्ड्स को रद्द कर चुके हैं.