नया साल 2013 दस्तक देने को है और 'रेस 2', 'वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई 2', 'हिम्मतवाला' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी उत्तर कथा और रीमेक का मिश्रण के अतिरिक्त फिल्मी दुनिया की झोली में इस तरह का और भी बहुत कुछ है.
वित्तीय रूप से भी हिंदी फिल्मोद्योग के लिए आने वाला साल सकारात्मक वर्ष साबित होने वाला है. कारोबार के विशेषज्ञों ने आने वाले साल में हर बाक्स ऑफिस कारोबार 200 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जाहिर किया है.
श्रींगर फिल्म्स के बालकृष्ण श्राफ ने बताया, 'मैं समझता हूं कि हर साल में उद्योग का विकास होता है और अभी तक कोई गिरावट नहीं हुई है. 2013 पिछले साल 2012 के मुकाबले बेहतर साबित होगी.'
'टेबल नं. 21' के प्रदर्शन के साथ साल का आगाज होगा. इस फिल्म में राजीव खंडेलवाल और टीना देसा ने काम किया है. 'राजधानी एक्सप्रेस' लिएंडर पेस की निर्देशक के रूप में पेशकश होगी. दोनों ही छोटे बजट की फिल्म हैं.
इसके बाद विशाल भारद्वाज की 'मटरू की बिजली का मनडोला' का नंबर आता है. इस फिल्म में इमरान खान, अनुष्का शर्मा और पंकज कपूर ने काम किया है. इसके बाद सुधीर मिश्र की बोल्ड और गंभीर फिल्म 'इनकार' का नंबर आता है. इस फिल्म के बाद अब्बास मस्तान की 'रेस 2' जो 2008 में बनी 'रेस' की उत्तर कथा है, का स्थान है. इस उत्तर कथा में सैफ अली खान और अनिल कपूर ने काम किया है. फिल्म में जॉन आब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नाडिज और अमीषा पटेल भी हैं.