राजस्थान के दौसा में सड़क हादसे में घायल हुईंं हेमा मालिनी की हालत अब ठीक है और शनिवार सुबह वह मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगी. पहले उनके शुक्रवार शाम 7:30 बजे की फ्लाइट से मुंबई लौटने की खबर आई थी.
डॉक्टरों का कहना है कि हेमा की नाक की हड्डी भी मामूली रूप से टूट गई थी. नाक और भौंहों के पास प्लास्टिक सर्जरी की गई है और घावों को भरने में 6 हफ्ते का वक्त लगेगा. उधर, दौसा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने हेमा मालिनी के ड्राइवर को जमानत दे दी है. पुलिस ने कन्हाई गोल्डन आर्ट कंपनी के मालिक को भी बुलाया है जहां से हेमा ने मर्सिडीज कार ली थी. इससे पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और हेमा के पति और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र उनका हाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे.
ईशा भी पहुंची अस्पताल
राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के चेहरे और पैरों में चोट आई. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी नाक में फैक्चर हो गया है, जिसके बाद गुरुवार रात उनकी सर्जरी की गई. हेमा मालिनी से मिलने उनकी बेटी ईशा देओल भी जयपुर पहुंचीं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईशा देओल अपनी मां का इलाज मुंबई में करवाना चाहती हैं.