एशियाई खेलों की पुरूष एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन की इस उपलब्धि को आज बालीवुड और खेल जगत ने सलाम करते हुए उन्हें भारतीय खेल जगत का ‘लौह पुरूष’ करार दिया.
बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘एशियाड में सोमदेव ने टेनिस के एकल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. शाबाश. हम सभी आप पर गर्व करते हैं. आपने देश का नाम गर्व से उंचा किया है.’
भारतीय टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कहा, ‘लौह पुरूष सोमदेव आपने शानदार प्रदर्शन किया. आपका प्रयास काबिले तारिफ है.’ सोमदेव ने अपनी इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘मैं नहीं जानता कि इस जीत पर कैसे प्रतिक्रिया करू. मुझे भारतीय होने पर बेहद गर्व है.’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मशहूर जोड़ी के अभिन्न स्तंभ महेश भूपति ने इसे एक बड़ी जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि सोमदेव ने बेहतरीन प्रयास किया. इसी तरह भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने ट्विटर पर सोमदेव को बधाई दी.
सोमदेव एशियाई खेलों की पुरूष एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया के 44वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन को 6-1, 6-2 से हराया.