सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किए गए सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को आज दिल्ली लाया जा सकता है. लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद उन्हे शहर से सटे वन विभाग के कुकरैल गेस्ट हाउस में रखा गया है. सुब्रत राय को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाना है. सुब्रत राय को यूपी पुलिस सड़क के जरिए दिल्ली ले जायेगी. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी से पहले संभवतः आज रात उन्हें नोएडा या आगरा में रखा जा सकता है. पुलिस शाम 3 बजे के आसपास सुब्रत राय को लेकर निकल सकती है. इस दौरान पुलिस के तीन वाहन जबकि सहारा ग्रुप के चार निजी वाहन साथ होंगे. हालांकि सहारा प्रमुख पुलिस की जीप में मौजूद रहेंगे.
इस बीच, बॉलीवुड के तमाम सितारे सहारा प्रमुख के बचाव में आ गए हैं. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने भी सुब्रत राय का समर्थन किया है. हालांकि, सुब्रत का समर्थन करने उतरे फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है.
मुंबई के अंधेरी में रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बॉलीवुड के कई सितारों ने सहारा प्रमुख का बचाव किया और उन्हें 'सच्चा देशभक्त' करार दिया. हालांकि, फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी के नेतृत्व में बॉलीवुड हस्तियों के इस छोटे समूह ने कहा कि राय को उनके समर्थन को राय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चले रहे मामले को प्रभावित करने के प्रयास के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
बार बार यह पूछे जाने पर कि फिल्म बिरादरी की जो भावना राय के लिए है, वह उन करोड़ों भोलेभाले निवेशकों के लिए क्यों नहीं जिनकी कड़ी मेहनत की कमाई का भविष्य अनिश्चितता में फंसा हुआ है, सिप्पी ने कहा कि समूह के सामने यदि ऐसा कोई निवेशक आता है तो वह उनका भी साथ देगा.
सिप्पी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'सेबी..सहारा मामला यहां पर मुद्दा नहीं है. इसके बारे में फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है. हम यहां पर इसलिए हैं क्योंकि हमें लगता है कि आज उन्हें एक खलनायक के रूप में पेश किया जा रहा है. हमारे लिए वह एक ईमानदार, अच्छे व्यक्तित्व और देशभक्ति से भरे व्यक्ति हैं.'