scorecardresearch
 

बॉलीवुड ने देव साहब के लिए कहा, ‘अभी न जाओ छोड़ के...’

हिंदी फिल्म जगत बालीवुड जिंदगी जीने का नया सलीका सिखाने वाले ‘सदाबहार’ अभिनेता देवानंद के चले जाने के गम में डूबा है और सभी की जुबान पर यही शिकवा है कि देव साहब के साथ एक युग का अंत हो गया.

Advertisement
X
देव साहब
देव साहब

हिंदी फिल्म जगत बालीवुड जिंदगी जीने का नया सलीका सिखाने वाले ‘सदाबहार’ अभिनेता देवानंद के चले जाने के गम में डूबा है और सभी की जुबान पर यही शिकवा है कि देव साहब के साथ एक युग का अंत हो गया.

Advertisement

बालीवुड के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज राजू ‘गाइड’ के साथ एक अनोखी प्रेम कहानी की नायिका ‘रोजी’ वहीदा रहमान ने देव साहब के निधन की खबर सुनकर यही कहा कि उन्हें यह खबर सुनकर बेहद दुख हुआ है क्योंकि वह उनके पहले नायक थे और उन्होंने अपनी अधिकतर फिल्में उन्हीं के साथ की थीं.

वहीदा कहती हैं कि बालीवुड को हमेशा उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिला क्योंकि उनके अंदर बहुत ऊर्जा थी. उन्होंने कहा , ‘मैं अक्सर उनसे कहती थी, ‘देव लगता है तुम्हारे अंदर एवरेडी बैटरी लगी है.’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘एक युग समाप्त हो गया. देव आनंद एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जो शायद कभी नहीं भरा जा सकेगा. कभी हार न मानने का उनका विश्वास और जिंदगी को जश्न की तरह जीने की ललक.’ उन्होंने लिखा, ‘पिछले ही दिनों एक समारोह में देव साहब से मुलाकात हुई थी....वे कमजोर लग रहे थे लेकिन जिंदादिली से भरपूर थे. मीडिया से उनके निधन की खबर की पुष्टि हुई. दुखद है. देव साहब के बारे में खबरों को खंगाल रहा हूं. प्रार्थना कर रहा हूं कि ये सच न हों. वे इतनी सकारात्मक सोच वाले इंसान थे कि कभी मौत उनसे जुड़ी दिखी ही नहीं.’

Advertisement

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा, ‘उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और न ही किसी चीज पर उन्हें पछतावा था. उनका एक महान व्यक्तित्व था.’

फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे अंकल देव आनंद. हम उनके बारे में ऐसे बात करते रहे जैसे वह हमेशा जीवित ही रहेंगे. शायद हां वह. ऐसा लगता है जैसे कोई अमर इंसान पुरातन कथाओं का हिस्सा बन गया है.’

देव आनंद के साथ ‘अव्वल नंबर’ में काम करने वाले आमिर खान का कहना है, ‘वह हमेशा ऊर्जा से परिपूर्ण रहे. मैं हमेशा उनकी बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वह ऐसे थे जिनकी ओर सभी देखा करते थे. उनका निधन अपूरणनीय क्षति है. वह दृढ़ जिजीविषा के व्यक्ति थे. यह बहुत तकलीफ भरा दिन है.’

शाहरुख खान ने लिखा है, ‘देव साहब के निधन से ऐसा महसूस हो रहा है जैसे फिल्म जगत अधूरा हो गया हो और उसने अपनी जादूई ताकत गंवा दी हो. अल्लाह उनकी आत्मा हो शांति दे.’

तमिल सुपर स्टार रजनीकांत और उनके परिवार के लोगों ने भी देवानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रजनीकांत ने एक बयान में कहा है, ‘देवानंदजी हम उन खुशनसीब लोगों में शामिल हैं जिन्हें आपका आशीर्वाद मिला है, जिन्हें आपसे हाथ मिलाने का और गले लगने का मौका मिला है. आपने हमें दो साल पहले ‘द लीजेंड’ पुरस्कार लेते हुए गले भी लगाया था. हम सभी जो उस शाम का हिस्सा थे आज हम बहुत उदास हैं.’

Advertisement

देवानंद की अंतिम फिल्म चार्जशीट में उनके साथ काम करने वाले नसीरुद्दीन शाह का कहना है, ‘मुझे अभी भी उनका वो गीत याद है ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया..’ इस गाने को सुनते हुए मुझे ऐसा लगता है जैसे वह अभी भी हमारे बीच हैं. वह मेरे बहुत निकट थे. उनका निधन ऐसा है जैसे मैंने अपने शरीर से जीवन गंवा दिया हो.’’

अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि जीवन के भरे एक व्यक्ति की मौत पर यकीन करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘आप कल्पना नहीं कर सकते कि देवानंद जैसे व्यक्ति जीवित नहीं हैं. वे एवरग्रीन थे और हमेशा एवरग्रीन रहेंगे. वह मेरे पिता के जमाने के थे लेकिन वह हमेशा मेरे बेटे रणवीर से भी ज्यादा छोटे होने जैसा व्यवहार करते थे. उन्होंने पूरी तौर पर जीवन को जिया है.’

अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि देवानंद हमेशा हमारी यादों और अपनी फिल्मों में जीवित रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘देव साहब ने हमेशा अपने शर्तो पर जीवन जिया है. लाखों लोग उन्हें याद करेंगे लेकिन वह उनकी यादों और अपनी फिल्मों में हमेशा जीवित रहेंगे. मैं उनकी हिम्मत को सलाम करती हूं.’

वरिष्ठ फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा, ‘मुंबई में सुबह के आगाज के साथ ही यह दुखद खबर सुनने पर मैं उस महान कलाकार को सलाम करता हूं जो हमारे दिलों में अपनी मुस्कान छोड़ गया है.’

Advertisement

अनुपम खेर ने कहा, ‘देव साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए आज केवल उनके गीतों को गुनगुनाने का मन है. वो गीत जो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. ‘अभी ना जाओ छोड़कर....देव साहब एक दयालु जुनूनी, साहसी, दूरदर्शी, खुशमिजाज, हौसलाअफजाई करने वाले एक महान इंसान थे. हमें हमेशा उनकी याद आएगी.’

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘देवानंद के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ है. एक और महान अभिनेता मंच से चला गया. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं....वो हमेशा याद आएंगे.’

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है, ‘देव साहब के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा है. वह एक महान व्यक्ति और महान अभिनेता थे. सकारात्मकता के प्रतीक. कभी नहीं सोचा था कि सुबह इस खबर के साथ होगी. बहुत दुखी हूं.’

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, ‘अभी भी खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. वह ऊर्जा और जिंदगी के जश्न से लबरेज इंसान थे.’

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, ‘यह अब तक का सबसे खराब साल रहा है. एवरग्रीन रोमांटिक अभिनेता और निर्माता निर्देशक देवानंद साहब नहीं रहे बल्कि उनकी असमय मृत्यु हो गई है.’

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, ‘फिल्म उद्योग ने अपना सीन और फिल्मों ने अपना चार्म खो दिया है. आपकी आत्मा को शांति मिले. आपको सलाम’

Advertisement

संगीत निर्देशक और गायक शंकर महादेवन ने ट्वीट किया है, ‘अभी ना जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं....देव साहब के निधन के बार में सुनकर दुख हुआ ईश्वर उनकी आत्मा को शंति दे.’

Advertisement
Advertisement