ग्यारह साल बाद अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन केस में आज फिर से शुरू हुए मुकदमे में सत्र अदालत के समक्ष एक गवाह ने अपना बयान दर्ज कराया.
अदालत में बयान दर्ज कराने वाले पहले गवाह संबा गौड़ा ने कहा कि घटना के दिन 28 सितंबर 2002 को पुलिस की ओर से जब्त सामग्री का उन्होंने पंचनामा तैयार किया था. गवाह ने अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर से कहा कि घटना में बड़ी कार शामिल थी और कहा कि पुलिस उनके साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. उन्होंने आगे कहा कि कार ने एक लॉंड्री में टक्कर मार दी और इसका बंपर दुकान के शटर से टकरा गया.
गवाह ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर कांच के टुकड़े, कार के नंबर प्लेट और बंपर पार्ट्स पड़े देखे. इन चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया और उन्होंने एक पंचनामा तैयार किया. कर्नाटक के रहने वाले गौड़ा ने कहा कि मैं घटनास्थल से बरामद सामग्री की पहचान कर सकता हूं. लोक अभियोजक के मुताबिक हालांकि अभियोजन ने 64 गवाहों की एक सूची सौंपी है लेकिन सभी से पूछताछ नहीं की जाएगी.
सलमान पर 28 सितंबर 2002 को अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर से उपनगर बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों को रौंदने का आरोप है. इस घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और चार अन्य घायल हुए थे.