जब दुनिया भर का कारों का मेला दिल्ली में लगा हो तो बॉलिवुड के सितारों को दिल क्यों नहीं धड़केगा. दुनिया उनकी दिवानी हैं, लेकिन वो कारों के दिवाने हैं और उनकी ये दिवानगी मंगलवार को ऑटो एक्सपो में झलक आई जब वो अपनी पसंदीदा कारों की स्टीयरिंग थामने प्रगति मैदान पहुंच गए.
किंग खान पहुंचे हुडई के स्टॉल पर. आई टेन को हमेशा बैक करने वाले शाहरुख खान तो अपनी बीवी को हुंडई की कार गिफ्ट करने की बात भी कह डाली. शाहरुख ने आई-10 की शान बढ़ाई तो एक और अभिनेता विवेक ओबरॉय को फ्यूचर कार की दीवानगी इस ऑटो एक्सपो में खींच लाई. जी हां विवेक ओबरॉय चलते तो मर्सडीज से हैं, लेकिन इस कार को देखने के बाद उनकी दिल मचल पड़ा. वो तो ऑटो स्टाइल गुरु दिलीप छाबड़िया की कार के फैन हो गए.
दरअसल दिलीप छाबड़िया ने मंगलवार को ऑटो एक्सपो में अपनी इंपरेटर कार लांच की है. विवेक को तो ये इतनी पसंद आई की वो इसकी तमन्ना ही कर बैठे. अजय देवगन भी दिखे. देश की सड़को पर फर्राटे भर रही स्कॉर्पियो ने ऐसा चक्कर चलाया जिससे वो यहां खिंचे चले आए. महिंन्द्रा की स्कॉर्पियो के नए मॉडल के लांच के मौके पर वो दिखाई दिए. शाम जैसे-जैसे परवान चढ़ेगी कुछ और सितारे भी ऑटो एक्सपो की महफिल में आएंगे.