मुंबई में रविवार को आयोजित 10वें स्टैंडर्ड चार्टड मुम्बई मैराथन में अभिनेता, व्यवसायी, चिकित्सक, डिब्बावाला, पर्यावरणविद, खिलाड़ी और कई विदेशी नागरिक सहित 40 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.
मैराथन का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने छत्रपति शिवजी टर्मिनस के पास किया. इस दौरान यहां मुंबई के मेयर सुनील प्रभु, मुम्बई पुलिस के आयुक्त सत्यपाल सिंह और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं.
प्रमुख धावकों में उद्योगपति अनिल अम्बानी, आनंद महिंद्रा, निरंजन हीरानंदानी, टीना अम्बानी, अभिनेता विवेक ओबेराय, राहुल बोस और छोटे व बड़े पर्दे के अन्य सितारे शामिल हैं.
इनके अलावा आयोन फाउंडेशन और गैर-सरकारी संगठन मुक्तगन के 25 सदस्य, मुम्बई के चर्चित डिब्बावाले ने 3,50,000 डॉलर की इनाम राशि वाली प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया. इसे एशिया का सबसे महंगा मैराथन माना जा रहा है. पूर्ण मैराथन की दूरी 42.197 किलोमीटर थी. इसके लिए 4,169 लोगों ने पंजीकरण कराया, जबकि पिछले साल यह संख्या 2,775 थी.
स्टैंडर्ड चार्टड ने महिला एवं पुरुष विजेता को 4,50,000 रुपये के इनाम देने की घोषणा की है. इस दौड़ का आयोजन भारतीय नौसेना, महाराष्ट्र सरकार और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है.