भारत के 64वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान और अभिनेत्री प्रीति जिंटा समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर पर देशवासियों को ढेरों बधाईयां दी है.
बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन ने ट्विट किया कि स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाईयां, मैं कामना करता हूं कि भारत जल्द ही ‘तीसरी दुनिया के राष्ट्र’ या ‘विकासशील देश’ से ‘प्रथम विश्व’ और ‘विकसित’ देश की श्रेणी में पहुंचेगा.
हिंदी फिल्मों के ‘बादशाह’ शाहरूख खान ने इसे ‘साहस दिवस’ की संज्ञा देते हुये सभी को इसकी बधाई दी, जबकि सलमान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को खत्म किये जाने का आह्वान किया.
‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर ने अपने बेहद लोकप्रिय गीत ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों..’ के जरिये स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. महान गायिका आशा भोसले ने ट्विट किया, ‘‘ आज का दिन मैं महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद को मुंबई में एक राजनीतिक रैली में देखते हुये बिता रही हूं.’’ उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मैं आशा करता हूं कि हम ‘तीसरे विश्व’ के तमगे से मुक्त होकर प्रथम विश्व में शामिल हो सकेंगे.