scorecardresearch
 

जर्मनी की हार पर शोक में डूबे बॉलीवुड सितारे

फीफा विश्वकप फुटबाल के बहुप्रतिक्षित सेमीफाइनल मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन जर्मनी की स्पेन के हाथों हुई हार को कई बालीवुड सितारे पचा नहीं पा रहे हैं और वे माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिये अपना यह दुख बयां कर रहे हैं.

Advertisement
X

फीफा विश्वकप फुटबाल के बहुप्रतिक्षित सेमीफाइनल मैच में तीन बार के विश्व चैंपियन जर्मनी की स्पेन के हाथों हुई हार को कई बालीवुड सितारे पचा नहीं पा रहे हैं और वे माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिये अपना यह दुख बयां कर रहे हैं.

Advertisement

गहरे शोक में डूबे बालीवुड के किंग शाहरूख खान ने ट्वीट किया कि मेरी प्यारी टीम जर्मनी हार गई. जर्मनी की हार पर मुझे अत्यंत दुख हो रहा है. लेकिन इंशा अल्लाह एक दिन हम जरूर जीतेंगे, मेरा विश्वास करो बच्चों. स्पेन की जीत से काफी खुश नजर आ रहे बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया कि आक्टोपस बेबी पाली तुम सही थे.

जवां दिलों की धड़कन बालीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु ने पाला बदलते हुये ट्विटर पर लिखा कि स्पेन के हाथों जर्मनी की हार पर मैं अब भी बहुत दुखी हूं. जर्मनी ने बहुत घटिया खेल खेला  लेकिन स्पेन एक बढ़िया टीम थी और जीत की हकदार थी. अब फाइनल मैं स्पेन के साथ हूं.

अपनी ग्लैमरस अदा के लिये मशहूर और जर्मन समर्थक अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने जर्मन आक्टोपस पाल द्वारा स्पेन के पक्ष में भविष्यवाणी करने पर कहा कि क्या कोई व्यक्ति आक्टोपस को मार सकता है? इस बीच एक तरह जहां जर्मन समर्थक गहरे शोक में डूबे हुये हैं वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने पर स्पेन के समर्थक बालीवुड सितारे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पाश्र्व गायिका श्रेया घोषाल ने कहा कि स्पेन के समर्थकों यह पार्टी करने का समय है, अब मैं चैन से सो सकती हूं.गौरतलब है कि दूसरे सेफीफाइनल मैंच में बार्सिलोना के कप्तान कार्लेस पुयोल के दूसरे हाफ में किये गये गोल से स्पेन ने जर्मनी पर 1-0 की जीत से पहली बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रचा था.

Advertisement
Advertisement