scorecardresearch
 

मुश्किल में सनी देओल, टैक्‍स नहीं चुकाने का आरोप

बड़े पर्दे पर कई गुंडों की जमकर पिटाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मुश्किल में फंस गए हैं. सेवा कर (सर्विस टैक्‍स) विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. सनी देओल पर 1.95 करोड़ रुपये सेवा कर नहीं चुकाने का आरोप है.

Advertisement
X
सनी देओल
सनी देओल

बड़े पर्दे पर कई गुंडों की जमकर पिटाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल मुश्किल में फंस गए हैं. सेवा कर (सर्विस टैक्‍स) विभाग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. सनी देओल पर 1.95 करोड़ रुपये सेवा कर नहीं चुकाने का आरोप है.

Advertisement

सेवा कर विभाग ने सनी देओल को 15 दिन की मोहलत दी है. अगर वे इस दौरान कर नहीं चुकाते हैं तो उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा और जिसके बाद उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई भी कर सकता है. वहीं, सूत्रों ने बताया है कि सनी देओल अब तक 85 लाख रुपये चुका चुके हैं.

समीर कार्णिक पहले हुए गिरफ्तार, फिर बाद में रिहा
सेवा कर विभाग ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर समीर कार्णिक को गिरफ्तार कर लिया. समीर कार्णिक पर 1.18 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है. हालांकि बाद में उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया. समीर कार्णिक का 'टॉप एंगल प्रोडक्शन' के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है.

कौन हैं समीर कार्णिक?
समीर कार्णिक ने ऐश्वर्या राय और विवेक ओबराय की फिल्म 'क्यों, हो गया ना?' का निर्देशन किया था. बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म थी. 2008 की फिल्म 'हीरोज' के वे निर्माता-निर्देशक दोनों थे. वे सनी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के निर्माता-निर्देशक भी थे. समीर कार्णिक की बॉलीवुड में आखिरी फिल्म 'चार दिन की चांदनी' थी जो सुपरफ्लॉप हुई.

Advertisement
Advertisement