जमैका के स्टार एथलीट उसेन बोल्ट ने बर्लिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर की दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया है.
19.19 सेकेंड में 200 मीटर
बोल्ट ने ये रेस 19.19 सेकेंड में पूरी कर अपने ही उस रिकॉर्ड को तोड़ा है जो उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में बनाया था. बीजिंग ओलंपिक में बोल्ट ने 19.30 सेकेंड में 200 मीटर का फासला तय कर गोल्ड मेडल हासिल किया था.
9.58 सेकेंड में 100 मीटर
इससे पहले बोल्ट ने रविवार को 100 मीटर की फर्राटा रेस 9.58 सेकेंड में पूरी कर तहलका मचा दिया था. इसके साथ ही बोल्ट एक ही समय में 100 और 200 मीटर का वर्ल्ड औऱ ओलंपिक टाइटल रखने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं. 22 साल के बोल्ट के लिए निजी तौर पर ये जीत इसलिए भी यादगार रहेगी क्योंकि उन्होंने ये कामयाबी 23वें जन्मदिन से एक दिन पहले हासिल की.