scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेशः कांग्रेसी नेता के बेटे पर चोरों ने किया बम से हमला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के एक नेता के बेटे पर शुक्रवार रात चोरों ने बम से हमला कर दिया. बम के हमले में नेता के बेटे के पैर में चोट लगी है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के एक नेता के बेटे पर शुक्रवार रात चोरों ने बम से हमला कर दिया. बम के हमले में नेता के बेटे के पैर में चोट लगी है.

Advertisement

हसनगंज पुलिस ने पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की बाद में एसएसपी के पास मामला पहुंचा तो हरकत में आई पुलिस ने हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली.

हसनगंज के जेलर्स कम्पांउड निवासी सिराजवली खां कांग्रेस पार्टी के नेता हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात उनका बेटा फैसल घर की छत पर लेटा था. रात करीब तीन बजे फैसल को गली में दो संदिग्ध लोग टहलते दिखे. फैसल ने छत पर से ही दोनों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह किसी जावेद नाम के व्यक्ति को रुपये देने आए हैं.

फैसल को दोनों युवकों पर शक हुआ तो वह छत से नीचे उतरने लगा. फैसल को उतराता देख गली में मौजूद दोनों युवक वहां से भागने लगे. तब फैसल ने उनका पीछा किया.

फैसल के पीछे उनके पिता भी दौड़ पड़े. भागते हुए दोनों युवक एक गली में घुस गए. फैसल जैसे ही उस गली में पहुंचा, दोनों युवक उसकी तरफ बढ़े और उस पर देसी बम फेंक दिया. बम फैसल पर न गिरकर, जमीन पर गिरा और फट गया.

Advertisement

बम फटने से फैसल के पैर में चोट लगी और पैजामा भी जल गया. बम से हमला करने के बाद आरोपी युवक वहां से भाग गए. परिवार के लोग फैसल को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.

कांग्रेसी नेता सिराजवली ने इस घटना की सूचना हसनगंज पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद लौट गई. सिराजवली का आरोप है कि हसनगंज पुलिस इस मामले को दबाने में लगी है.

इस बीच, सिराजवली ने इस घटना के बारे में एसएसपी को बताया. बात एसएसपी जे. रवींद्र गौड़ तक पहुंची तो हसनगंज पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली.

Advertisement
Advertisement