दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में फूलबाजार के निकट शनिवार को करीब 2.15 बजे हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 17 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री योगानंद शास्त्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर वाइएस डडवाल ने घटनास्थल का दौरा किया है. डडवाल ने धमाके में एक की मौत और अन्य 18 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. 11 घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है. धमाकों के बाद पूरी दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
धमाके में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक में लोहे की कीलों का इस्तेमाल किया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की टीम को विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है.आतंकवादी काले रंग की बजाज पल्सर बाईक पर काली पॉलीथीन में विस्फोटक सामग्री लेकर आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोटकों से भरी पॉलीथीन को एक बच्चे ने जैसे ही उठाया तो उसमें धमाका हो गया. धमाको की वजह से आस पास के कई दुकानो के शीशे टूट गये.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि संप्रग सरकार आतंकवाद पर बहस करने को तैयार है लेकिन वह इसे रोकने में अक्षम है. घटना स्थल में दक्षिण दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा पहुंच चुके हैं. मल्होत्रा ने कहा कि गृह मंत्री शिवराज पाटिल जब देश की राजधानी में विस्फोट नहीं रोक सकते, तो उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार है. पाटिल को इस्तीफा दे देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि विजय कुमार मल्होत्रा को शुक्रवार को भाजपा ने दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
विस्फोट के बाद एम्स में भर्ती घायल लोगों की सूची:
शीतल (11), सुरेश (27), अलाउद्दीन (24), निहार (31), विनोद (46), श्याम (24), भीम सिंह (56), शकील (24), विकास (10), ज्ञानेंद्र (35), कुसुम (35), प्रदीप (21), पीयूष (25), राहुल (24), विकास (24), प्रदीप (40), सत्यजीत चौधरी, उस्ताद अंसारी.
घायलों में से चार बच्चों की पहचान होनी बाकी है जबकि एक को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका नाम बलदेव राज बताया गया.
मुआवजे की घोषणा
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विस्फोट में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
धमकी भरा ईमेल
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर वाई एस डडवाल को भेजे एक ईमेल में कहा गया था कि दिल्ली और एनसीआर में विस्फोट किए जाएंगे. तौकीर और वकील अहमद, जो अलीगढ़ से इसका संचालन कर रहे हैं, दिवाली से पहले दिल्ली में और धमाके करेंगे. इस ईमेल को कथित रूप से भेजना वाले का नाम राज बाबू बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि 13 सितंबर को राजधानी में हुए सिलसिलेवार धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हो गए थे.