scorecardresearch
 

प्‍लेन में बम की अफवाह के बाद एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

कोच्चि से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद यहां प्‍लेन को सोमवार देर रात यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में 156 मुसाफिर और चालक दल के आठ सदस्य थे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कोच्चि से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद यहां प्‍लेन को सोमवार देर रात यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में 156 मुसाफिर और चालक दल के आठ सदस्य थे.

Advertisement

एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि एयरबस 320 (फ्लाइट AI 047) ने कोच्चि से सोमवार रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी जिसके बाद एयर इंडिया के एक दफ्तर में फोन आया कि विमान में बम रखा है. इसके बाद पायलट को करीबी हवाई अड्डे पर तुरंत विमान उतारने के लिए कहा गया.

विमान को रात करीब दस बजे केंपेगौड़ा हवाई अड्डे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया. अधिकारी ने कहा ,‘‘विमान को उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को विमान से उतार लिया गया.’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कहा कि कोच्चि हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के अज्ञात कॉल के बाद विमान को उतारा गया. वह व्यक्ति अपनी महिला मित्र को छोड़ने कोच्चि हवाई अड्डे आया था. महिला ने फोन पर अपने इस मित्र से कहा कि कोच्चि हवाई अड्डे पर काफी जांच पड़ताल हो रही है. इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया.

Advertisement

अधिकारी के अनुसार वह व्यक्ति डर गया और कोच्चि हवाई अड्डा अधिकारियों से कहा कि वह अपनी महिला मित्र को लेकर चिंतित है जिसने यह बताने के बाद मोबाइल बंद कर दिया कि विमान में बम होने की अफवाह है.

एटीसी ने पायलट से संपर्क किया और इसके बारे में बताया जिसके बाद विमान को बेंगलूर उतारा गया. विमान के उतरने के बाद सीआईएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने छानबीन की.

Advertisement
Advertisement