तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी के हेडक्वार्टर को शुक्रवार को बम की धमकी मिली. पार्टी ऑफिस में मिले संदिग्ध पार्सल में धमकी भरे पत्र के साथ गन पावडर और अन्य विस्फोटक थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बम स्क्वॉयड को बुलाया गया.
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. जानकारी मिलने के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर में मौजूद लोगों को तत्काल अलर्ट कर दिया गया.
इस बीच मौके पर पहुंचा बम स्क्वॉयड संदिग्ध पार्सल को अपने साथ ले गया. एक दिन पहले अज्ञात तत्वों ने भी बीजेपी के त्रिवेंद्रम ऑफिस पर पेट्रोल बम फेंक था.
पुलिस के मुताबिक बम फेंकने की घटना रात के सवा नौ बजे हुई थी. इस घटना में खिड़कियां और कुछ कुर्सियां क्षतिग्रस्त हुई थी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.