बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम धमाकों के मद्देनजर देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. इस बीच जेट एयरवेज की दिल्ली से उड़ान भरने वाली 5 विमानों में बम की सूचना के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. लेकिन पांचों विमान लैंड कर चुके हैं और तलाशी के बाद कोई बम नहीं पाया गया.
Jet Airways Statement: pic.twitter.com/Qrx5DGYdwH
— Jet Airways (@jetairways) March 22, 2016
फोन कॉल के बाद अलर्ट
डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक 5 विमानों में बम को लेकर कॉल आई थी. जेट एयरवेज के इन सभी उड़ानों का समय 4 से 5 बजे के बीच का बताया गया था.
Delhi to Chennai Jet Airways flight in an isolated area at IGI Airport after bomb threat was received for the flight pic.twitter.com/bHGCzXFqSD
— ANI (@ANI_news) March 22, 2016
देहरादून एयरपोर्ट खाली कराया गया था
इस बीच जेट एयरवेज की मुंबई-देहरादून फ्लाइट में बम की सूचना के बाद देहरादून स्थित जॉली ग्रांट एयरपोर्ट खाली करा लिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट से सभी यात्रियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था.