scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका में बही नारंगी बयार, हालैंड फाइनल में

ब्राजील के खिलाफ जीत के नायक बने वेस्ले श्नाइडर के फिर से दिखायी गये जलवे तथा खूबसूरत पासिंग और लक्ष्य भेदने में दिखायी गयी तेजी से हालैंड ने आज यहां दो बार के चैंपियन उरूग्वे को संघषर्पूर्ण मैच में 3-2 से हराकर 32 साल फीफा विश्व कप फाइनल में जगह बनायी.

Advertisement
X

Advertisement

ब्राजील के खिलाफ जीत के नायक बने वेस्ले श्नाइडर के फिर से दिखायी गये जलवे तथा खूबसूरत पासिंग और लक्ष्य भेदने में दिखायी गयी तेजी से हालैंड ने आज यहां दो बार के चैंपियन उरूग्वे को संघषर्पूर्ण मैच में 3-2 से हराकर 32 साल फीफा विश्व कप फाइनल में जगह बनायी.

खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हालैंड के लिये कप्तान जियोवानी वान ब्रोर्कोस्ट (18वें मिनट), वेस्ले श्नाइडर (70वें) और अर्जेन रोबेन (73वें मिनट) ने गोल किये. उरूग्वे ने भी हालांकि करारा जवाब देने की पूरी कोशिश की लेकिन कप्तान डियगो फोरलैन (40वें मिनट) और मैक्सिमिलियानो परेरा (90 मिनट, इंजुरी टाइम) के गोल केवल अंतर ही कम कर पाये.

हालैंड ने तीसरी बार विश्व कप के खिताबी मुकाबले में जगह बनायी . इससे पहले वह 1974 और 1978 में भी फाइनल में पहुंचा था. उसकी इस जीत से सुनिश्चित हो गया कि यूरोप की कोई टीम पहली बार अपने महाद्वीप से बाहर खेले गये विश्व कप में चैंपियन बनेगी . फीफा रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हालैंड खिताबी मुकाबले में जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगा.

Advertisement

हालैंड ने खेल के शुरू में दबदबा बनाये रखा. उसे शुरू में तब मौका मिला था जब रोबेन ने चौथे मिनट में ही दायीं तरफ से बेजोड़ मूव बनाकर वेस्ले श्नाइडर की तरफ गेंद बढ़ायी थी. उनके क्रास पर डर्क कुएट को केवल गोलकीपर फर्नांडो मुसलेरा को छकाना था लेकिन 14 गज की दूरी से जमाया गया उनका शाट मामूली अंतर से क्रास बार को पार कर गया.

चोटिल डियगो लुगानो की जगह उरूग्वे की कमान संभालने वाले फोरलैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी कप्तान के गोल का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया. उन्हें भी बाक्स के बाहर 30 गज दूरी पर गेंद मिली जिस पर उन्होंने बायें पांव से करारा शाट जमाया जो हवा में लहराता हुआ हालैंड के गोल में घुसा. गोलकीपर मार्टेन स्टेकलेनबर्ग ने उस पर अपना हाथ तो भिड़ाया लेकिन वह प्रभावहीन साबित हुआ और उरूग्वे बराबरी करने में सफल रहा. मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी.

इससे कुछ मिनट पहले हालैंड को स्कोर 2-0 करने का मौका मिला था जब रोबिन वान पर्सी के अच्छे प्रयास के बाद बाक्स के ठीक बाहर रोबेन को गेंद मिली थी लेकिन निलंबित डिफेंडर जार्ज फुसिल की जगह पर उतरे मार्टिन कासेरेस ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए इस खतरे को टाल दिया.

Advertisement

उरूग्वे को पहली बार बढ़त बनाने का सुनहरा अवसर 51वें मिनट में मिला जब खालिद बालरोज वापस गोलकीपर को सही पास नहीं दे पाये. निलंबित लुईस सुआरेज की जगह उतरे फारवर्ड एडिसन कावेनी ने गोलकीपर को चुनौती दी. स्टेकेलेनबर्ग ने बचाव तो कर दिया लेकिन गेंद वापस कावेनी के पास चली गयी जिन्होंने उसे अलवारो परेरा की तरफ बढ़ाया जिनके प्रयास को ब्रोर्कोस्ट ने हेडर से नाकाम कर दिया.

उरूग्वे ने अभी इस झटके से संभल पाता कि रोबेन ने स्कोर 3-1 करके हालैंड की जीत पक्की कर दी. कुएट के बायीं तरफ से दिये गये क्रास पर रोबेन ने हेडर से गेंद जाली में उलझायी.

हालैंड के डिफेंडरों ने अंतिम क्षणों में कुछ ढिलायी बरती जिसका फायदा उठाकर परेरा ने उरूग्वे की तरफ से दूसरा गोल दागा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वाल्टर गार्गोनो की फ्री किक पर परेरा ने बायें पांव से लहराता हुआ शाट जमाकर गोल किया. उरूग्वे की इस हार के साथ ही इस विश्व कप में दक्षिण अमेरिकी टीमों का सफर भी थम गया.

इससे पहले उरूग्वे के कोच आस्कर ताबरेज को कुछ खिलाड़ियों के निलंबित और चोटिल होने के कारण अपनी टीम में छह बदलाव करने पड़े. प्रभावशाली स्ट्राइकर लुईस सुआरेज के निलंबन के कारण फोरलैन के साथ कावेनी को उतारा गया.

Advertisement

डिफेंडर जार्ज फुसिल भी निलंबित थे इसलिए कासेरेस को शुरुआत करनी पड़ी जबकि कप्तान लुगानो मांसपेशियों में खिंचाव से उबर नहीं पाये और उनकी जगह डियगो गोडिन को रखा गया. हालैंड के कोच बर्ट वान मारविक को भी डिफेंडर ग्रेगरी वान डर वील और मिडफील्डर निजेल डि जोंग के निलंबन के कारण दो बदलाव करके उनकी जगह पर खालिद बोलरोज और डेमी डि जीयू को रखना पड़ा.

Advertisement
Advertisement