आईपीएल में चल रही फिक्सिंग के मामले में हर दिन नई चीजें निकलकर सामने आ रही हैं. शनिवार को जयपुर और अहमदाबाद से बड़े मामले सामने आए. जयपुर में इनकम टैक्स विभाग की रेड में 45 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद हुई तो अहमदाबाद में एक सट्टेबाज को सवा करोड़ रुपये और एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया.
शनिवार को आयकर विभाग ने की जयपुर के चार जूलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की. विभाग को शक था कि आईपीएल में चल रही हेरा-फेरी में बुकी और कुछ जूलर्स के बीच सांठगांठ है. बताया जा रहा है कि ये चारों ग्रुप बनाकर काली-कमाई को इधर से उधर करने में लिप्त थे. आयकर विभाग ने 2 करोड़ रुपये की जूलरी के साथ ही 3 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. आयकर विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है.
अहमदाबाद में सट्टेबाज गिरफ्तार, 1.28 करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद
गुजरात पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी कांड से जुड़े मामले में एक व्यक्ति को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस सट्टेबाज के पास से 1.28 करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद किया गया.
पुलिस सहआयुक्त (अपराध) ए. के. शर्मा ने बताया, ‘विनोद मुलचंदानी नामक एक सट्टेबाज को आईपीएल सट्टेबाजी कांड के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.’ ज्यादा जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के पास से 1.28 करोड़ रुपए नकद, एक किलोग्राम सोना और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इस कथित सट्टेबाज को शहर के रईस इलाके की एक इमारत से पकड़ा गया.
इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का कांड सामने आने के बाद गुजरात सरकार ने पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों से सट्टेबाजों की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए रखने के लिए कहा था. शुक्रवार को अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) एस. के. नंदा ने कहा कि पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को उन लोगों के खिलाफ सबूत जुटाने के निर्देश दिए गए थे जो सट्टेबाजी और जुए में शामिल रहे हैं.
कई करोड़ के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड के साथ गुजरात का रिश्ता प्रमुखता से सामने आया है. गुजरात के क्रिकेटर अमित सिंह को दिल्ली पुलिस ने बीते गुरुवार गिरफ्तार किया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने वाले संदिग्ध सट्टेबाजों के साथ साठगांठ के चलते कम से कम तीन आईपीएल मैचों में एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स में उनके साथियों अजीत चंदीला व अंकित चाव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए पैसे का प्रस्ताव दिया था.
इसके बाद एक अन्य सट्टेबाज मनन भट्ट को भी राज्य से गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसा माना जा रहा है कि कई अन्य सट्टेबाज भी गुजरात में सक्रिय हैं और दिल्ली पुलिस रुपयों के लेन-देन की जांच कर रही हैं. सरकार ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.