भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि देश की तरफ से खेलते हुए उनकी ‘बाडी लैंग्वेज’ इस तरह की होती है कि कोई भी सट्टेबाज मैच फिक्सिंग के लिये उन्हें पेशकश नहीं कर सकता.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोपों के बाद विश्व क्रिकेट में तहलका मचा हुआ है, जिसकी जांच स्काटलैंड यार्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कर रहे हैं.
लेकिन युवराज ने कहा कि कोई भी सट्टेबाज उन्हें फिक्सिंग की पेशकश नहीं कर सकता.
युवराज ने कहा, ‘कोई भी मैच फिक्सिंग के लिये मुझे पेशकश नहीं कर सकता. मेरी बाडी लैंग्वेज ऐसी है कि कोई भी मुझसे ऐसी बात नहीं कर सकता. मेरे लिये भारत की ओर से खेलना गर्व की बात है. मैं कभी भी अपने देश के सम्मान पर दाग नहीं लगा सकता.’
मैच फिक्सिंग के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह देश और उस खिलाड़ी के लिये भी काफी शर्मनाक है.’