स्पॉट फिक्सिंग को लेकर धमाकेदार खुलासा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स के अलावा इसकी फांस में सन राइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाड़ी भी थे. यह खुलासा किया है दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सट्टेबाज चंद्रेश पटेल ने.
पूछताछ में चंद्रेश पटेल ने बताया कि प्रतीक नाम के एक बुकी ने उसे बताया था कि वह आईपीएल के अन्य टीम के खिलाड़ी के संपर्क में भी है. बुकी प्रतीक हैदराबाद के तीन और बैंगलोर के दो खिलाड़ियों के संपर्क में था.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक चंद्रेश ने यह भी बताया है कि प्रतीक जल्द ही उसकी मुलाकात खिलाड़ियों से करवाने वाला था. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस को बुकी प्रतीक की तलाश है. वहीं पुलिस इन खुलासों की जांच में जुटी हुई है.
फिक्सिंग केस मे दिल्ली पुलिस को झटका
इससे पहले, फिक्सिंग केस में दिल्ली पुलिस को पहला झटका लगा. श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला को दिल्ली की साकेत कोर्ट से जमानत मिली गई है. गौरतलब है कि अभिषेक शुक्ला बुकी जीजू और एस श्रीसंत के बीच की अहम कड़ी है. शुक्ला ने कथित रूप से क्रिकेटर श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद पैसा और कुछ अन्य चीजें छुपाने में मदद की थी.
एस श्रीसंत की 'काली कमाई' बरामद!
वहीं दिल्ली पुलिस ने अभिषेक शुक्ला की निशानदेही पर मुंबई में उनके घर से 5.5 लाख रुपये बरामद किए हैं. आपको बता दें अभिषेक को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस उसे बुधवार को मुंबई ले गई थी. पुलिस का दावा है कि यह पैसा एस श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए सट्टेबाजों से मिला था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बरामदगी के साथ एस श्रीसंत और सट्टेबाजों के बीच लेन-देन की कड़ी स्थापित हो गई है.
पुलिस की मानें तो श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के लिए 40 लाख मिलने की बात थी जबकि 10 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए. इसमें से 75 हजार रुपये मुंबई पुलिस ने जब्त किए. वहीं दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसके पास करीब 3.75 लाख रुपये के खर्चे का ब्यौरा है.
पढ़ें संबंधित खबरें:
दिल्ली पुलिस को पहला झटका, श्रीसंत का फंसना तय
स्पॉट फिक्सिंग में एक और टीम है शामिल!
फिक्सिंग के 'फिल्मी कनेक्शन' में फंसे विंदू दारा सिंह
धोनी की 'साक्षी' की दोस्त है श्रीसंत की 'साक्षी'
Spot Fixing: क्रिस गेल को जयपुर बुलाकर गिफ्ट में दी गई जूलरी
BCCI ने मयप्पन को किया सस्पेंड, लगेगा लाइफ टाइम बैन
...तो हरभजन सिंह भी हो जाते फिक्स!