बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि भारत के खिलाफ इस साल घरेलू श्रृंखला के दौरान सटोरियों ने कप्तान साकिब अल हसन समेत कई सीनियर खिलाड़ियों से संपर्क किया था.
बोर्ड की मीडिया समिति के प्रमुख जलाल युनूस ने क्रिकइन्फो को बताया कि साकिब और सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल से मैच फिक्सरों ने संपर्क किया था और इस मामले की सूचना तुरंत आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई को दी गई.
यह दूसरी बार है जब सटोरियों ने साकिब से संपर्क किया. इस साल की शुरूआत में भी उसने कहा था कि 2008 में भी सटोरियों ने उससे संपर्क किया था.
पाकिस्तानी टीम से जुड़े स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से स्तब्ध बीसीबी अब अपने राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि उन्हें फिक्सिंग के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके. बीसीबी ने अपने खिलाड़ियों से उनके निजी एजेंटों का ब्यौरा देने के लिये भी कहा है.