scorecardresearch
 

सटोरियों ने खोला भावी पीएम का रेट, मोदी सबसे आगे

लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सट्टेबाजी की दुनिया में भी 'पीएम कौन' का नारा गूंजने लगा है. जी हां, सट्टेबाजों के दावों पर यकीन करें तो अगले प्रधानमंत्री को लेकर सट्टा बाजार में रेट तय हो गया है और सबसे ज्यादा भाव मिला अरविंद केजरीवाल को. यानी पंटरों के अनुसार केजरीवाल के पीएम बनने की उम्‍मीद सबसे कम है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

लोकसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही देश के सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही सट्टेबाजी की दुनिया में भी 'पीएम कौन' का नारा गूंजने लगा है. जी हां, सट्टेबाजों के दावों पर यकीन करें तो अगले प्रधानमंत्री को लेकर सट्टा बाजार में रेट तय हो गया है और सबसे ज्यादा भाव मिला अरविंद केजरीवाल को. यानी पंटरों के अनुसार केजरीवाल के पीएम बनने की उम्‍मीद सबसे कम है.

Advertisement

सट्टेबाजी की दुनिया में पीएम उम्‍मदीवारों की सूची में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के नेता नरेंद्र मोदी, चुनावी अभियान में कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी और दिल्‍ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुकाबले सबसे आगे चल रहे हैं. सट्टा बाजार के ज्यादातर पंटरों को लगता है कि बीजेपी सत्ता में आने ही वाली है और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगें. ऐसे में मोदी के पीएम न बनने पर बहुत कम पंटरों ने ही दांव लगाया है.

क्‍या हैं पीएम पद के भाव
सट्टा बाजार में नरेंद्र मोदी का भाव 75 पैसा, राहुल गांधी 5 रुपये तो अरविंद केजरीवाल 200 रुपये के भाव पर चल रहे हैं. बताया जाता है कि चुनावी सट्टे का खाका फिक्स नहीं है और यह सियासी पारे के साथ-साथ बदलता रहता है. लेकिन सट्टे की दुनिया में बुकीज ही भाव फिक्स करता है और लोकसभा चुनाव को लेकर भी ऐसा ही हो रहा है.

Advertisement

सटोरियो की हॉट फेवरेट पार्टी है बीजेपी
सटोरियों के दावे पर यकीन करें तो पीएम न सिर्फ बीजेपी का होगा बल्कि सीटें भी सबसे ज्यादा बीजेपी को ही मिलेंगी. बुकीज का दावा है कि कांग्रेस चुनाव में सीटों का अर्धशतक ही लगा पाएगी. बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी सटोरियों के लिए हॉट फेवरेट हैं और बीजेपी हॉट फेवरेट पार्टी.

राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाली सीटों को लेकर भी भाव लगना शुरू हो गया है. सटोरिए बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. पंटरों ने बीजेपी की 227 से 229 सीटों का भाव फिक्स किया है. कांग्रेस को 67 से 69 सीटें जीतने की संभावना है और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 11 से 12 सीटों पर फिक्‍स कर दिया है.

गठबंधन नहीं पार्टियों पर खोला रेट
सट्टेबाजार की खास बात यह है कि पंटरों ने किसी भी गठबंधन सरकार के बजाय 3 पार्टियों पर रेट खोला है. बुकीज को लगता है कि 2014 का जनादेश यही तीन राजनीतिक पार्टियों के बीच तय होगा. पंटर थर्ड फ्रंट के बारे में चर्चा ही नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement