scorecardresearch
 

बोपन्ना-कुरैशी ने ब्रॉयन बंधुओं को हराया

रोहन बोपन्ना और आयसम उल हक कुरैशी ने यहां लेग मेसन क्लासिक टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में विश्व रिकार्डधारी माइक और बाब ब्रायन की जोड़ी को हराकर अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Advertisement
X

Advertisement

रोहन बोपन्ना और आयसम उल हक कुरैशी ने यहां लेग मेसन क्लासिक टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में विश्व रिकार्डधारी माइक और बाब ब्रायन की जोड़ी को हराकर अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

इस गैर-वरीय भारतीय पाक जोड़ी ने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ियों को 7-6, 7-5 से शिकस्त दी. ब्रायन बंधुओं की जोड़ी के नाम 62 खिताब जीतने का रिकार्ड है.

अब बोपन्ना और कुरैशी का सामना 1,165,500 डालर की ईनामी राशि के एटीपी 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मार्डी फिश और मार्क नोल्स से होगा.

Advertisement
Advertisement