भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान आयसम कुरैशी ने आज यहां 442,500 डालर की ईनामी राशि दक्षिण अफ्रीका ओपन में कारोल बेक और हारोल्ड लेवी की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-5 से शिकस्त देकर अपना पहला एटीपी विश्व टूर युगल खिताब हासिल किया.
गैर वरीय बोपन्ना और कुरैशी ने तीसरे प्रयास में अपना पहला एटीपी युगल खिताब जीत लिया . इससे पहले दोनो मुंबई 2007 और न्यूपोर्ट 2008 में उप विजेता रहे थे.
पिछले साल इन दोनों ने एक साथ तीन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट अपने नाम किये थे, लेकिन वे टूर टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाये थे.
बोपन्ना के लिये हालांकि यह दूसरा एटीपी युगल खिताब है. इससे पहले उन्होंने अमेरिका के एरिक बुटोराच के साथ मिलकर 2008 में लास एजिंल्स ओपन खिताब जीता था.
इन दोनों ने अंतिम आठ में दूसरे वरीय जोहान ब्रुनस्ट्रोम और जीन जुलियन रोजर तथा सेमीफाइनल में तीसरे वरीय एरिक बुटोराच और राजीव राम को परास्त किया था. इस तरह इस भारतीय पाक जोड़ी को 250 रैंकिंग अंक और 24,350 डालर की ईनामी राशि मिली.