बीएसएफ के 14वें अलंकरण समारोह दौरान बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीएसएफ के प्रयासों के चलते घुसपैठ में 50 फीसदी की कमी आई है.
उन्होंने यह भी कहा कि चुनौतियों से बीएसएफ अच्छे से निपट रहा है.राजनाथ ने भारत को एक तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बनाने में बीएसएफ का अहम योगदान बताया.
विज्ञान भवन में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'दुनिया में किसी के पास भी हिम्मत नहीं है कि वो भारत की सीमाओं पर आंख उठा कर देख ले. घुसपैठ की संख्या में 50 फीसदी की कमी आई है. ये जो भी हो रहा है वो बीएसएफ के शौर्य के चलते है.'
It gives me a confidence that no force in the World can dare to look at our borders: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/jZuefv8qQh
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में BSF का योगदान
उन्होंने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में भी बीएसएफ के योगदान की सराहना की. राजनाथ ने कहा, 'किसी भी देश का आर्थिक विकास तभी अच्छा होता है. जब हमारी सीमाएं सुरक्षित रहती हैं.
मैं ये कह सकता हूं, कि आज हमारी इकॉनमी बहुत अच्छी है. दुनिया की रेटिंग एजेंसीज ये कहती हैं की ये तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.The development of any nation can’t be possible without a sense of security: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/u7tVmj0oBx
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
World's major rating agencies have acknowledged India as world's fastest growing economy: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/XIdNIGoIq6
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
हमारा ये विकास पड़ोसियों को रास नहीं आता होगा. इस प्रगति को रोकने के लिए वो पूरे प्रयास कर रहे हैं. लेकिन हमारी फ्रंट लाइन ऑफ डिफेन्स बीएसएफ उन्हें इस तरीके के प्रयास करने से रोकती हैं. हमें इस पर नाज है.'
Kuch padosi bhi ho sakte hain jinhe humari pragati raas nhi ati ho,ise rokne ke liye wo napak harkate karte hain, karte rahenge: HM
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
सुरक्षा के लिए जवानों की जरूरत
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि सिर्फ तकनीकी विकास से बॉर्डर की सुरक्षा नहीं हो सकती. इसमें जवानों की भी जरूरत है. उन्होंने कहा, 'सुरक्षा को लेकर कुछ कमियां रह गई हैं, उनमें और सुधार करना है. बाकी देश भले ही सुरक्षा के लिए लेजर वाल खड़ी कर रहे हैं. पर मै मानता हूं कि तकनीकी विकास से ही सुरक्षा नहीं हो सकती. इसमें जवानों की भूमिका बहुत बड़ी है. चुनौतियां बहुत हैं पर बीएसएफ हर जगह विजय प्राप्त कर रही है.'
अच्छा काम कर रहा है बीएसएफ
उन्होंने अपने भाषण में बॉर्डर सिक्योरिटी को और फुल प्रूफ बनाने की योजना के साथ ही बॉर्डर पर गायों की तस्करी में आई कमी का भी जिक्र किया. राजनाथ ने कहा, 'आज किस तरीके से प्रॉक्सी वॉर चल रहा है. इससे निपटने और बॉर्डर सिक्योरिटी को और फूल प्रूफ बनाने के लिए एक कमिटी बनाई गयी है उसकी रिपोर्ट आते ही गृह मंत्रालय इस दिशा में बड़ा कदम उठाएगा.
पहले सीमा पर 23 लाख गायों की तस्करी हर साल होती थी वो अब 3 लाख हो गई है. बीएसएफ ने इसको रोका है. हमने राज्यों से कहा है कि इसको रोकने के लिए केंद्र की मदद करें.'