हर देशवासी के लिए सबसे संवेदनशील मुद्दे हैं देश की सीमाएं, उनकी रक्षा
करने वाले सैनिक और जंग में जान गंवाने वाले शहीद. प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इन्हें लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थीं.
सालभर बाद में इन मुद्दों को लेकर सरकार का रुख लचीला नजर आ रहा है.
शहीद
कैप्टन सौरभ कालिया का मामला ताजा उदाहरण है. सरकार की ओर से संकेत आया कि
वे उनके साथ हुई बर्बता के मामले को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में नहीं
ले जाएंगे. फिर लोगों ने आलोचना की तो कहा ले जाएंगे. क्यों ऐसा हो रहा है ?
पढि़ए www.ichowk.in पर