नोटबंदी से परेशान एक महिला रुपयों के लिए बैंक की लाइन में लगी थी. उसे वहीं अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसने बैंक में एक बच्चे को जन्म दिया. बैंक में पैदा होने की वजह से लोगों ने इस बच्चे का नाम 'खजांची नाथ' रख दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कानपुर देहात जिले में स्थित शाहपुर डेरा के सदारपुर इलाके की निवासी सर्वेषा देवी का यह पांचवां बच्चा है. मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं. मां के लिए वास्तव में उसका यह बेटा किसी खजाने से कम नहीं है. सर्वेषा की डिलिवरी डेट नजदीक थी, लेकिन ऐसे में भी उसे नोटबंदी की वजह से बैंक की लाइन में लगना पड़ा. उसे अपने लोहिया आवास लोन की किश्त भरने के लिए रुपयों की जरूरत थी. दो दिसंबर को वह जिले के झिंझक इलाके में पंजाब नेशनल बैंक जाकर पैसा निकालने के लिए सुबह 11 बजे से ही लाइन में लगी थी, वहीं उसे प्रसव पीड़ा हुई.
नोटबंदी की वजह से ही सर्वेषा को बैंक में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा, इसलिए उसे 'खजांची नाथ' नाम दिया गया. महिला को प्रसव पीड़ा में देख वहां उपस्थित लोगों ने '108' नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस भी बुलाया, लेकिन जब उसे असहनीय दर्द होने लगा, तो कुछ महिलाओं ने बैंक में ही घेरा बनाकर उसे बच्चा जनने में मदद की.