scorecardresearch
 

नेताजी के भतीजे का दावा, पहले से था जासूसी का अंदेशा

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजनों की जासूसी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 'इंडिया टुडे' के खुलासे के बाद अब नेताजी के भतीजे अर्धेंदु बोस ने भी दावा किया है कि उनके परिवार इस बात का अंदेशा पहले से था कि उनकी जासूसी की जा रही है.

Advertisement
X
नेताजी सुभाषचंद्र बोस (फाइल)
नेताजी सुभाषचंद्र बोस (फाइल)

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परिजनों की जासूसी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 'इंडिया टुडे' के खुलासे के बाद अब नेताजी के भतीजे अर्धेंदु बोस ने भी दावा किया है कि उनके परिवार को इस बात का अंदेशा पहले से था कि उनकी जासूसी की जा रही है.

Advertisement

नेताजी के छोटे भाई शैलेश चंद्र बोस के बेटे अर्धेंदु बोस ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वो हाल में हुए खुलासों से चकित नहीं हैं. अर्धेंदु ने बताया कि उनके पिता को इस बात का शक था कि उन पर नजर रखी जा रही है. यहां तक कि जब तक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिंदा थीं तब तक बोस के वर्ली स्थित घर के फोन की टैपिंग भी की गई थी. शैलेश चंद्र बोस की मौत साल 1984 में हुई थी. शैलेश बोस भाइयों में सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाले शख्स थे.

अर्धेंदु ने बातचीत के क्रम में बताया कि सुभाषचंद्र बोस को लेकर तब की कांग्रेसी सरकारों में डर बना हुआ था. जवाहरलाल नेहरू, स्टालिन, माउंटबेटन और कांग्रेस पार्टी कभी नहीं चाहती थी कि नेताजी एक हीरो की तरह भारत वापस आएं क्योंकि बोस भारत में बेहद मशहूर हो गए थे. अर्धेंदु ने बताया कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को हुए प्लेन कैश में नहीं हुई थी. वो सब एक छलावा था.

Advertisement

अर्धेंदु का मानना है कि इस प्लेन क्रैश की घटना के बाद नेताजी रूस चले गए थे और 1957-58 तक जिंदा भी रहे. जहां या तो उन्हें गोली मार दी गई या फिर उन्हें साइबेरिया भेज दिया गया जहां उनकी मौत हो गई. अर्धेंदु ने कहा कि इस साजिश के पीछे नेहरू का बड़ा रोल था. लेकिन उनके परिवार वालों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और नेताजी से जुड़ी फाइलों का खुलासा जरूर करेंगे.

गौरतलब है कि नेताजी के भतीजे अर्धेंदु बोस मुंबई में ही पले और बढ़े हैं. अर्धेंदु अपने वक्त के मशहूर मॉडल थे और एक जमाने में बॉम्बे डाइंग के लिए मॉडलिंग किया करते थे.

Advertisement
Advertisement