scorecardresearch
 

गेंदबाजों की अनुभवहीनता ले डूबीः रैना

सुरेश रैना की कप्तानी के आगाज में भारत को जिम्बाब्वे से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में मिली हार के लिये अपने गैर अनुभवी गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X

Advertisement

सुरेश रैना की कप्तानी के आगाज में भारत को जिम्बाब्वे से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान ने त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरूआती मैच में मिली हार के लिये अपने गैर अनुभवी गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

भारतीय टीम 10 गेंद रहते छह विकेट से हार गयी, मैच के बाद रैना ने कहा,  ‘दुर्भाग्य से हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. कुछ गेंदबाज पहली बार खेल रहे थे. उम्मीद है कि वे इन गलतियों से सीख लेंगे और अगले मैच के बारे में सोचेंगे.’

तीन भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा, आर विनय कुमार और उमेश यादव ने अपने एकदिवसीय कैरियर का आगाज किया, लेकिन कोई भी प्रभावित नहीं कर पाया.

सभी महंगे साबित हुए और पहला विकेट हासिल करने में उन्हें 13 ओवर लगे जिससे जिम्बाब्वे की टीम शानदार शुरूआत करने में सफल रही. इस नींव के बूते वे आसानी से लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहे.

Advertisement

वहीं रैना ने कहा कि स्पिनरों ने उनसे बेहतर गेंदबाजी की.

रैना ने कहा, ‘पहले छह ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. फिर अमित मिश्रा और रविंदर जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने वापसी की. लेकिन जिम्बाब्वे के पावरप्ले ओवर बचे थे और उनके दो खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हमें मैच गंवाना पड़ा.’

उन्होंने कहा, ‘हमें श्रीलंका के खिलाफ वापसी के लिये अपनी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर काम करने की जरूरत है.’ सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कमजोर टीम की अगुवाई कर रहे रैना ने जिम्बाब्वे की तारीफ की, जिन्होंने इतने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सचमुच अच्छी बल्लेबाजी की. वे काफी देर तक बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने अच्छी साझेदारियां निभायी.’ जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा ने क्रिस इरविन की तारीफ की जिन्होंने अपने आगाज में नाबाद 67 रन बनाये और साथ ही उन्होंने मैन आफ द मैच ब्रैंडन टेलर की भी प्रशंसा की.

Advertisement
Advertisement