भारतीय बॉक्सिंग स्टार और हाल ही में एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन विजेंदर सिंह को पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने एक-साथ बधाई और चेतावनी दी है.
दुनिया के टॉप 15 बॉक्सर में जगह बनाने में कामयाब हरियाणा के भिवानी जिले के विजेंदर सिंह की आमिर खान से रंग में मुकाबला मुमकिन होने की चर्चा के बीच आमिर ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जीत की बधाई विजेंदर. अपनी चाहतों के लिए सावधान रहो बच्चे!
केरी होप को हराकर चैंपियन बने विजेंदर
विजेंदर सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर केरी होप को हराकर डबल्यूओ एशिया पैसेफिक का टाइटल जीता. साल 2015 में प्रोफेशनल बॉक्सर बनने के बाद ये उनकी लगातार सातवीं जीत थी. अभी तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग रिंग में वह अपना एक भी मैच हारे नहीं हैं. अब तक खेले गए सात मुकाबलों में से छह में उन्होंने नॉक आउट जीत दर्ज की है.
विजेंदर ने पहली बार 10 राउंड में जीता मुकाबला
अपने प्रोफेशनल करियर के सातवें मुकाबले में विजेंदर ने 16 जुलाई को अपनी धरती पर खेले गए डब्ल्यूसी यूरोपियन चैंपियन केरी होप को हरा दिया. उनके प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर में यह पहला मौका था, जब उन्होंने कोई मुकाबला 10 राउंड में जीता.
इस जीत के साथ ही विजेंदर ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना पहला टाइटल जीता. इस टाइटल को बचाने के लिए उन्हें अगले 120 दिनों के अंदर रिंग में उतरना होगा.
दुनिया के कई स्टार बॉक्सर से भिड़ेंगे विजेंदर
इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूओ रैंकिंग में टॉप-15 में जगह बना ली. टॉप-15 में पहुंचने के बाद अब विजेंदर का मुकाबला दुनिया के स्टार बॉक्सर से होने की संभावना है. यही वजह है कि इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भारत का यह स्टार बॉक्सर आने वाले दिनों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान के खिलाफ रिंग में उतरे.
कौन हैं बॉक्सर आमिर खान?
आमिर खान पाकिस्तानी मूल के प्रोफेशनल ब्रिटिश बॉक्सर हैं. साल 2004 के एथेंस ओलंपिक में महज 17 साल की उम्र में सिल्वर मेडल जीतकर वह ओलंपिक मेडल जीतने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा बॉक्सर बन गए थे. साथ ही वह सिर्फ 22 साल की उम्र में डब्ल्यूए लाइट वेल्टरवेट टाइटल जीतते हुए सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले ब्रिटिश बॉक्सर भी हैं. अपने प्रोफेशनल करियर में आमिर खान ने अब तक 35 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 31 में उन्होंने जीत हासिल की है.
Congratulations to @boxervijender on the win. Careful what you wish for kid! https://t.co/HUwvjMeQCL
— Amir Khan (@amirkingkhan) July 18, 2016
अल्वारेज ने आमिर को दी थी पटखनी
पूर्व डब्ल्यूए वर्ल्ड चैंपियन आमिर अभी लाइटवेट बॉक्सर हैं. उन्होंने हाल ही में खुद को मिडिलवेट में आजमाने की कोशिश की थी. इसके लिए आमिर वर्ल्ड चैंपियन साउल कैनेलो अल्वारेज के खिलाफ उतरे थे. लेकिन उनकी ये कोशिश बेहद निराशाजनक साबित हुई. साउल ने उन्हें छठे राउंड में ही नॉक आउट कर दिया था.
भारत में हो सकती है विजेंदर-आमिर का मुकाबला
अल्वारेज के खिलाफ मुकाबले में उतरने के पहले आमिर ने मिडिलवेट कैटिगरी में विजेंदर के खिलाफ मुकाबला करने की इच्छा जताई थी. उनसे संभावित मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर 2008 के बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता विजेंदर सिंह ने कहा कि भविष्य में ये मुकाबला हो सकता है. इस मुकाबले के भारत में आयोजित किए जाने की संभावना है.