scorecardresearch
 

मुक्‍केबाज विजेंदर का हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह का आज तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत हुआ. विजेंदर ने पिछले हफ्ते मिलान में कांस्य पदक जीता था और आज उनके स्वागत के लिये प्रशंसकों और मीडिया की भीड़ थी.

Advertisement
X

विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह का आज तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भव्य स्वागत हुआ. विजेंदर ने पिछले हफ्ते मिलान में कांस्य पदक जीता था और आज उनके स्वागत के लिये प्रशंसकों और मीडिया की भीड़ थी.

पदक जीतना अभी शुरू किया है
उन्होंने कहा कि हमने लगातार पदक जीतना अभी शुरू किया है. अब वह दिन दूर नहीं है जब हम स्वर्ण पदक के साथ लौटेंगे. वर्ष 2008 ओलंपिक कांस्य पदकधारी को उम्मीद है कि अगले वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय मुक्केबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘ये दिल मांगे मोर’, मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं. राष्ट्रमंडल खेल आने वाले हैं और हम इससे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
Advertisement