scorecardresearch
 

खेलगांव में मुक्‍केबाज अखिल कुमार का बेड टूटा

खेल गांव में अब सब कुछ ठीक होने का दावा करने वालों के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है क्योंकि भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार जब अपने कमरे में जाकर बेड पर बैठे तो वह टूट गया. अखिल ने वर्ष 2006 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement
X

खेल गांव में अब सब कुछ ठीक होने का दावा करने वालों के लिए यह शर्मसार करने वाली घटना है क्योंकि भारतीय मुक्केबाज अखिल कुमार जब अपने कमरे में जाकर बेड पर बैठे तो वह टूट गया.

Advertisement

अखिल ने वर्ष 2006 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.

अखिल, विजेन्दर सहित मुक्केबाजी टीम शनिवार को ही खेल गांव पहुंची. टीम ने खेल गांव में पहुंचने के लिए ओलंपिक भवन में भी बस का चार घंटे तक इंतजार किया.

खेल गांव पहुंचने के बाद अखिल ने कहा कि लंबी यात्रा के बाद जब वह आराम के लिए बिस्तर पर बैठे तो उनका बेड टूट गया.

उन्होंने कहा, ‘हम दोपहर में ही पहचान पत्र लेने ओलंपिक भवन पहुंच गए थे लेकिन जब मैं आराम करने के लिए अपने बेड पर बैठा तो यह टूट गया.’

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने चैक किया तो इस पर कोई प्लाईवुड नहीं थी. लंबी यात्रा के बाद यह बहुत निराशाजनक था. खिलाडियों को कम से कम आराम के लिए अच्छी जगह मिलनी चाहिए. शौचालय भी बहुत साफ नहीं हैं. मैंने इस बारे में कोच गुरबख्श सिंह संधू को बता दिया है.’

Advertisement
Advertisement