scorecardresearch
 

बालों में ब्लू टूथ छिपाकर परीक्षा में नकल कर रहा छात्र निष्कासित

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक कालेज की परीक्षा के दौरान ब्लू टूथ की मदद से नकल कर रहे छात्र को निष्कासित कर दिया गया. उस छात्र ने अपने नकली बालों में उपकरण को छुपा रखा था.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में एक कालेज की परीक्षा के दौरान ब्लू टूथ की मदद से नकल कर रहे छात्र को निष्कासित कर दिया गया. उस छात्र ने अपने नकली बालों में उपकरण को छुपा रखा था.

Advertisement

बर्धवान विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र से बीए कर रहा रफीकुल इस्लाम पार्ट-वन का छात्र है. सूरी विद्यासागर कालेज में वह विग लगा कर परीक्षा देने पहुंचा. कालेज के प्रधानाध्यापक एल एन मंडल ने बताया कि परीक्षकों को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि रफीकुल ने नकली बाल लगा रखे हैं. हालांकि उन्होंने छात्र को कई बार कुछ उंची आवाज में बात करते सुना. फटकार लगाये जाने के बाद छात्र ने हार मान ली और अपना विग उतार दिया जिसमें ब्लू टूथ लगा था. वह उपकरण उसके मोबाइल फोन से जुड़ा था. इसके जरिये वह अपने एक सहयोगी से सवालों के जवाब पूछ रहा था.

मंडल ने बताया कि छात्र को निष्कासित कर दिया गया है. बर्धवान विश्वविद्यालय की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है.

Advertisement
Advertisement