scorecardresearch
 

फोन में हुआ धमाका, बच्चे का चेहरा और आंखें बुरी तरह झुलसीं

बच्चे ने कॉल अटेंड करने के लिए जैसी ही फोन उठाया, उसमें धमाका हो गया. घटना में बच्चे का दाहिना हाथ, चेहरा और दोनों आंखों झुलस गईं.

Advertisement
X

Advertisement

तमिलनाडु में चार्जिंग के वक्त मोबाइल फोन में हुए धमाके से 9 साल का एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना उस वक्त हुई जब बच्चे ने एक फोन कॉल अटेंड करने के लिए मोबाइल हाथ में लिया.

बताया जा रहा है कि बच्चे ने कॉल अटेंड करने के लिए जैसी ही फोन उठाया, उसमें धमाका हो गया. घटना में बच्चे का दाहिना हाथ, चेहरा और दोनों आंखों झुलस गईं. फिलहाल उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

तीन अस्पतालों के काटने पड़े चक्कर
एफ्थॉल्मिक अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट और डायरेक्टर वहीदा नजीर के मुताबिक, 'बच्चे का नाम धनुष है और वह चौथी कक्षा में पढ़ता है. उसे शनिवार सुबह अस्पताल लाया गया था.'

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है. उसके माता-पिता पहले उसे लेकर चेंगलपट्टू स्थित सरकारी अस्पताल गए, जहां से उसे किलपौक सरकारी अस्पताल रेफर किया गया, वहां से वह इस अस्पताल में रेफर किया गया. उसकी दाईं आंख के कार्निया को नुकसान पहुंचा है. जबकि बाईं आंख भी झुलस गई है. उसे गंभीर जख्म मिले हैं.

Advertisement

आंखों में डालना पड़ सकता है लेंस
डॉक्टरों ने बताया कि ब्लास्ट में उसका हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलसा है. उसकी आंखों का इलाज भी जारी है. उसकी आंख में लेंस डालने पर भी विचार किया जा रहा है. डॉ. वहीदा ने लोगों को चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement