सिविल सेवा परीक्षा में इस बार 1,112 छात्रों ने सफलता हासिल की, लेकिन 578वां रैंक हासिल करने वाले राजेश कुमार के लिए यह सफलता अलग ही खुशी लेकर आई. यह वाजिब भी है क्योंकि राजेश को उनकी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ बधाई दी बल्कि मिठाई भी खिलाई. मोदी इस युवा इंजीनियर की सफलता से इतने खुश हुए कि उन्होंने खुद भी मिठाई का स्वाद चखा.
दरअसल, राजेश के पिता देवकर्ण प्रधानमंत्री कार्यालय में दफ्तरी के पद पर कार्यरत हैं. ऐसे में जब इस इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर ने सफलता प्राप्त की तो प्रधानमंत्री का आर्शीवाद लेने पीएमओ पहुंचे. यह संयोग की ही बात है कि राजेश के दादा नारायण राम भी पंडित जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में पीएमओ में कार्यरत थे.
Congratulated Rajesh Kumar, son of a PMO staff member, on clearing civil services exam. A proud accomplishment! pic.twitter.com/wLlDEe4FQ7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2014
गौरतलब है कि इससे पूर्व 12 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी थी. मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था- मेरे उन युवा साथियों को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है. मैं उन्हें देश की सेवा में उज्जवल और फलदायक करियर की शुभकामनाएं देता हूं.
Congrats to my young friends who successfully cleared Civil Services Exam. I wish them a bright & fruitful career in service of the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2014