scorecardresearch
 

गोवा में तालिबानी इंसाफ! चोरी के आरोप में बच्‍चों को पीटा, नंगा घुमाया

गोवा में 'भीड़ के इंसाफ' की हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्‍चों को चोरी के आरोप में लोगों की भीड़ ने बेरहमी से पीटा और नंगा कर घुमाया.

Advertisement
X

गोवा में 'भीड़ के इंसाफ' की हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्‍चों को चोरी के आरोप में लोगों की भीड़ ने बेरहमी से पीटा और नंगा कर घुमाया. पुलिस ने बच्‍चों को गिरफ्तार कर अस्‍पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

आरोप है कि इन दोनों बच्‍चों ने विदेशी सैल‍ानियों के मोबाइल फोन और उनके कुछ सामान चुरा लिए थे. इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने इन बच्‍चों की डंडे से जमकर पिटाई और बाइक से बांधकर सरेआम नंगे घुमाया. घटना बीते 22 मई की है.

भीड़ के तालिबानी इंसाफ की इस घटना से जुड़ा एक वीडियो करीब हफ्ते भर बाद सामने आया है. इसमें ये दोनों बच्‍चे पिटते और नंगा घुमाए जाते दिख रहे हैं.

बताया जाता है कि चोरी की घटना की 'जांच' स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर पर की और आरोपियों को खुद को बेगुनाह साबित करने को कहा. इन बच्‍चों से करीब तीन घंटे तक बेरहमी से पेश आने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया.

Advertisement
Advertisement